Siddharthnagar: प्रेम प्रसंग के चक्कर में किशोरी की हत्या, पुलिस के हाथ लगे आरोपी
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में पुलिस ने 16 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में उसके पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में पुलिस ने 16 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में उसके पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि शनिवार को राप्ती नदी में 16 वर्ष की लड़की का शव मिला था।
पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि लड़की के पिता राधेश्याम केवट, दादा सीताराम और लहरी नामक एक अन्य व्यक्ति ने उसकी हत्या की थी।उन्होंने बताया कि किशोरी का अपने गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग था जिसे उसके परिजन पसंद नहीं करते थे। उन्होंने बताया कि बार-बार समझाने के बावजूद नहीं मानने पर लड़की को उसकी मौसी के पास भेज दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
आनंद ने बताया कि शनिवार को जब आरोपी उस लड़की के साथ अपने घर लौट रहा था तो उन्होंने उसे फिर समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी, जिसके बाद उन्होंने चाकू से उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे में डालकर नदी में बहा दिया। फिलाहल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद स्थित श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन पर रविवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक सहायक उप निरीक्षक ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। साहिबाबाद के पुलिस उपायुक्त भास्कर वर्मा ने यहां बताया कि श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक हरिद्वार निवासी विनोद कुमार (55) ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस के साथ मेट्रो स्टेशन पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया।
वर्मा ने बताया कि घटना के वीडियो फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई है कि कुमार ने खुदकुशी की है। उन्होंने कहा कि कुमार के परिवार के सदस्यों ने कोई शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया, इसलिए उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Also Read: Yogi Government का अनूठा प्रयास, छात्र-छात्राओं को कराई जाएगी एक्सपोजर विजिट