Siddharthnagar Crime : प्राइवेट एम्बुलेंस में पति और भाई के सामने महिला के साथ छेड़छाड़, अखिलेश बोले- उप्र में कहीं कोई सरकार है क्या

Siddharthnagar Crime News : यूपी के सिद्धार्थनगर जिले की एक महिला ने प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मियों पर छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि वह अपने बीमार पति को लेकर लखनऊ से एम्बुलेंस से लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसके साथ गलत हरकत की गई. इसमें ड्राइवर और उसका सहायक शामिल था.

विरोध करने पर उसे, उसके पति और भाई को बस्ती के छावनी इलाके में हाइवे किनारे जबरन उतार दिया. साथ ही रुपये, मोबाइल आदि छीन लिए. जिसके बाद पीड़ित महिला ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को पूरी कहानी बताई. लेकिन तब कोई खास सुनवाई नहीं हुई. हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद अब लखनऊ के गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. क्योंकि, एम्बुलेंस लखनऊ की ही थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मामले में रिएक्ट किया है.

 

आखिर में महिला दरवाजा पीटने लगती है. तब एम्बुलेंस कर्मी बस्ती जिले के छावनी में हाइवे के किनारे गाड़ी रोकते हैं और महिला, उसके भाई और बीमार पति को उतारकर भाग जाते हैं. वे महिला का बैग, अस्पताल के कागजात व फोन भी छीन ले गए. जिसके बाद महिला के भाई ने अपने फोन से 112 पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सरकारी एम्बुलेंस से बस्ती जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से डाक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां कुछ घंटो के उपचार के बाद महिला के पति ने दम तोड़ दिया. आरोप है कि पीड़ित महिला ज़ब छेड़खानी की शिकायत करने बस्ती जिले के छावनी थाने पहुंची तो वहां से उसे लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा गया. जिसके बाद पीड़िता ने लखनऊ के गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पीड़िता ने एम्बुलेंस कर्मियों पर एक्शन की मांग की है.

 

Also Read: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर विवाद, हाईकोर्ट में याचिका दायर कर टीम ने उठाया बड़ा कदम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.