Karnataka: सिद्धारमैया सरकार कल लॉन्च करेगी ‘गृह लक्ष्मी योजना’, महिलाओं को मिलेगी सहायता

Sandesh Wahak Digital Desk: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार बुधवार (30 अगस्त) को ‘गृह लक्ष्मी योजना’ शुरू करेगी. कल मैसूर में एक सार्वजनिक समारोह होने वाला है, जिसमें इस योजना के तहत परिवार की 1.1 करोड़ महिला प्रमुखों में से प्रत्येक को दो हजार रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे योजना की शुरुआत करेंगे. बता दें कि ‘गृह लक्ष्मी योजना’ कांग्रेस की पांच चुनाव पूर्व ‘गारंटी’ में से एक है.

सीएम सिद्धारमैया ने अपने गृह जिले मैसूर में कहा कि ‘कम से कम 1.1 करोड़ परिवारों की महिला प्रमुखों को हर महीने 2 हजार रुपये दिए जाएंगे. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में ‘गृह लक्ष्मी’ कार्यक्रम के लिए 17,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.’

Gruha Lakshmi Scheme Karnataka

गौरतलब है कि मई में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया था. क्या गारंटी को लागू करना एक चुनौती है? इस पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि ऐसा नहीं है. राजनीतिक इच्छाशक्ति होनी चाहिए. हमारी पार्टी और सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि सरकार गारंटी को लागू नहीं कर पाएगी और इससे वित्तीय दिवालियापन आ जाएगा. लेकिन, हम उन्हें सफलतापूर्वक लागू कर रहे हैं.

सोमवार को सिद्धरमैया ने कहा था कि इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत के मौके पर आयोजित होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम में करीब एक लाख लोग जुटेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा था कि यह एक सरकारी समारोह होगा. इसमें राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सदस्य राहुल गांधी भी शामिल होंगे.

 

Also Read: ‘इंदिरा जब चंद्रमा पर पहुंचीं तो…’, ममता बनर्जी ने पूर्व पीएम को बताया ‘अंतरिक्ष यात्री’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.