पीएम मोदी के ‘शाही परिवार’ वाले बयान पर सिब्बल का पलटवार, बोले- देश ने उनका खून बहते हुए देखा
Sandesh Wahak Digital Desk : राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘शाही परिवार’ वाले तंज के लिए सोमवार को पलटवार किया और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी का जिक्र करते हुआ कहा कि देश ने उनका खून भारत के लिए बहते देखा है।
सिब्बल ने ट्वीट किया कि ‘प्रधानमंत्री ने कहा: कांग्रेस का शाही परिवार चाहता है कि कर्नाटक भारत से ‘अलग’ हो जाए। लेकिन मोदी जी: देश ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का खून भारत के लिए बहते हुए देखा है।’’
PM said :
Congress Shahi Parivar wants Karnataka to “secede” from IndiaBut Modiji :
The nation saw them "bleed" for IndiaIndira Gandhi
Rajiv GandhiIs the NCERT going to efface those facts from textbooks ?
— Kapil Sibal (@KapilSibal) May 8, 2023
उन्होंने कहा कि ‘क्या एनसीईआरटी इन तथ्यों को पाठ्य पुस्तकों से हटाने जा रही है?’
कांग्रेस नीत संप्रग के दोनों कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। उन्होंने पिछले दिनों एक गैर-चुनावी मंच ‘इंसाफ’ की स्थापना की थी।
रविवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला था हमला
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले अपनी अंतिम प्रचार रैली में रविवार को कांग्रेस पर करारा प्रहार किया था और आरोप लगाया कि वह कर्नाटक को भारत से ‘अलग करने’ की खुलकर वकालत कर रही है।
अपने संबोधन में मोदी ने कहा, ‘…कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस का शाही परिवार एक कदम और आगे बढ़ गया है…मर्यादाएं तोड़कर आगे बढ़ा है’।
मोदी ने कहा कि ‘केवल कर्नाटक में नहीं, मैं बहुत पीड़ा के साथ इसे पूरे देश से कहना चाहता हूं कि इस चुनाव में कांग्रेस का शाही परिवार कल कर्नाटक आया और कहा कि वे कर्नाटक की संप्रभुता की रक्षा करना चाहते हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कर्नाटक की संप्रभुता, आप जानते हैं कि इसका मतलब क्या है? उन्होंने इतने वर्ष संसद में बिताये हैं, उन्होंने भारत के संविधान की शपथ ली है, और वे ऐसा कह रहे हैं। जब कोई देश आजाद हो जाता है, तब उसे संप्रभु राष्ट्र कहते हैं’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इसका मतलब है कि कांग्रेस खुलकर कर्नाटक को भारत से अलग करने की वकालत कर रही है’।
Also Read :- कांग्रेस नेता अजय माकन का दावा- केजरीवाल के बंगले के लिए 171 करोड़ किए गए खर्च