सपा नेताओं में घुस गई शुक्राचार्य की आत्मा… राणा सांगा विवाद पर बृजभूषण सिंह का बयान

Sandesh Wahak Digital Desk: देश में इन दिनों औरंगजेब को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कई जगहों पर इस मुद्दे पर हिंसा देखने को मिली। इसी बीच, समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान ने राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है। जहां समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सांसद के बयान का समर्थन किया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है।

अब इस मुद्दे पर भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि “सपा के कुछ नेताओं के शरीर में दैत्यगुरु शुक्राचार्य की आत्मा घुस गई है। लेकिन शुक्राचार्य के बताए मार्ग पर चलने से रावण का भी अंत हुआ था।”

बृजभूषण शरण सिंह का तीखा बयान

भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं के शरीर में कभी-कभी शुक्राचार्य की आत्मा प्रवेश कर जाती है। पहले यह आत्मा मुंबई में घुसी थी, अब कई बार सांसद रह चुके रामजी लाल सुमन के अंदर आ गई है।”

उन्होंने आगे कहा कि “रामजी लाल सुमन खुद को इतिहास का बड़ा जानकार समझते हैं। अगर उन्हें यह जानकारी मिली है कि राणा सांगा ने बाबर को भारत बुलाया था, तो उन्हें इतिहास के पन्नों में यह भी देखना चाहिए कि दौलत खान लोदी ने क्या किया और इब्राहिम लोदी के विरोध में उसकी क्या भूमिका थी।”

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि “इतिहास में कई तरह की घटनाएं दर्ज हैं, लेकिन ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, जिनसे किसी जाति या समाज की भावनाएं आहत हों।” उन्होंने यह स्पष्ट किया कि “राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, झांसी की रानी और संभाजी महाराज की देशभक्ति पर सवाल उठाने की जरूरत नहीं है।”

रामजी लाल सुमन का विवादित बयान 

गौरतलब है कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में बयान देते हुए कहा था, भाजपा वालों का यह तकियाकलाम बन चुका है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को भारत कौन लाया? बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए भारत बुलाया था। तो अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद हुए।”

इस बयान के बाद भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सपा सांसद से बयान वापस लेने की मांग की है। बृजभूषण शरण सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर रामजी लाल सुमन ने अपना बयान वापस नहीं लिया, तो समाजवादी पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”

सियासी घमासान तेज 

रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर भाजपा और सपा में तीखी बहस छिड़ गई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि “ऐसे बयानों से समाज में वैमनस्यता फैलती है और ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।” वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सांसद के बयान का समर्थन करते हुए इसे “इतिहास की सच्चाई” बताया है।

Also Read: नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर, 60 से ज्यादा दंगाई गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.