Shrikanth Movie: Rajkumar Rao की बायोपिक ‘श्रीकांत’ को लेकर अपडेट, इस दिन होगी रिलीज
Sandesh Wahak Digital Desk: अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की, मशहूर दृष्टि बाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की।
पहले इस फिल्म का नाम ‘श्री’ रखा गया था। इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है और इसकी कहानी जगदीप सिद्धू तथा सुमित पुरोहित ने लिखी है।
बॉलीवुड स्टूडियो टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने इसका निर्माण किया है।
टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि ‘एक अद्भुत यात्रा जो आपकी आंखें खोल देगी। पहले ‘श्री’ शीर्षक वाली फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर रिलीज हो रही है’।
‘श्रीकांत’ में उद्योगपति श्रीकांत बोला की जिंदगी का चित्रण किया गया है जो दृष्टि बाधित होने के बावजूद साहसी तरीके से अपने सपनों को पूरा करता है और बोलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना करता है।
इस फिल्म में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
Also Read: Farzi 2 Web Series : जल्द शुरू होगी इस सीरीज की शूटिंग, सामने आ रहा यह बड़ा अपडेट