श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय: शोध के क्षेत्र में एकता पाण्डेय को सफलता, Ph.D. उपाधि से हुईं सम्मानित

Sandesh Wahak Digital Desk: श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज की शोधार्थी एकता पाण्डेय को उनके शोध कार्य के लिए पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। उनका शोध विषय था, “क्राइम अगेंस्ट चिल्ड्रेन इन इंडिया विद स्पेशल रिफरेंस टू द जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन) एक्ट 2015″।

यह शोधकार्य डॉ. प्रकाश चंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के निदेशक, रिसर्च डायरेक्टर डॉ. शिखा सिंह, पी.एच.डी. कोऑर्डिनेटर डॉ. शशांक शेखर और विभाग के अन्य प्रोफेसरों ने एकता पाण्डेय को बधाई दी।

वाइवा एग्जामिनर के रूप में हरियाणा के एमटी ला स्कूल, एमटी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अजय कुमार भट्ट उपस्थित रहे। उन्होंने शोधकार्य की सराहना करते हुए इसे बाल अपराधों की रोकथाम और समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण व उपयोगी बताया। एकता पाण्डेय की इस उपलब्धि ने विधि शोध के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को और अधिक ऊंचाई प्रदान की है।

Also Read: जब मनमोहन सिंह ने कहा था ‘हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी, जो कई सवालों की आबरू ढक लेती है…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.