श्रद्धालुओं के लिए खोला गया श्रीरामजन्मभूमि पथ, वेदमंत्रों और पुष्पवर्षा के साथ हुआ नए मार्ग का लोकार्पण
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की रामनगरी अयोध्या में भक्तों के लिए श्रीरामजन्मभूमि पथ रविवार से खोल दिया गया है. जिसके बाद से प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए अब भक्त नए मार्ग से जाएंगे. पहले दिन करीब एक हजार से ज्यादा भक्त नए मार्ग से दर्शन के लिए पहुंचे. नए मार्ग का लोकार्पण वेदमंत्रों के बीच रामलला के दर्शनार्थियों पर पुष्पवर्षा के साथ किया गया. बता दें कि मंदिर के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए पुराने मार्ग को बंद कर दिया गया है.
500 मीटर कम चलना होगा
800 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा श्रीरामजन्मभूमि पथ बिरला धर्मशाला से सुग्रीव किला होते रामलला के दरबार में जाएगा. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस पथ के खुलने से भक्तों को 500 मीटर कम चलना होगा और रामलला के दर्शन जल्दी से कर सकेंगे. रामलला का दर्शन करने के बाद भक्त इसी पथ से बाहर भी निकलेंगे.
इसके अलावा, रंगमहल बैरियर से भक्तों का दर्शन रोक दिया गया है. जन्मभूमि पथ से अमावां राम मंदिर के पीछे मार्ग के दोनों तरफ जालियां लगा दी गई हैं. अब हनुमानगढ़ी से दर्शन कर लौट रहे भक्त गुलेला से होकर बाहर जाएंगे. उधर, हनुमानगढ़ी से दशरथ राजमहल होकर राम जन्मभूमि आने वाले श्रद्धालुओं का रास्ता भी राम-गुलेला मंदिर के सामने बदल दिया गया. यह भक्त राम- गुलेला के आगे के रास्ते होकर जन्मभूमि पथ पर की तरफ जाएंगे.
कितना तैयार हुआ पथ
रामजन्मभूमि पथ 542 मीटर बनकर तैयार हो गया है. पथ का 258 मीटर हिस्सा रामजन्मभूमि क्षेत्र में होने के कारण निर्माण नहीं किया गया. इसका निर्माण भी एलएनटी कराएगी. रामजन्मभूमि पथ की चौड़ाई 30 मीटर है. हालांकि, रंग महल से अमावा मंदिर तक इसकी चौड़ाई 25 मीटर है. पथ पर करौली आगरा का सैंट स्टोन लगाया गया है. पथ निर्माण करने वाले अधिकारियों ने बताया कि करीब 10.40 करोड़ की लागत से मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है.
80 फीसदी काम पूरा
रामजन्मभूमि पथ का निर्माण अभी 80 फीसदी ही हुआ है. कुछ जगहों पर पत्थरों को बिछाने का काम चल रहा है, तो कुछ स्थानों पर फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है. पथ निर्माण करने वाली संस्था के अधिकारियों के मुताबिक, एक से दो माह में पथ का पूरा कार्य हो जाएगा. हालांकि, भक्तों के आने जाने में कोई समस्या नहीं होगी. रंगमहल बैरियर से हनुमान गढ़ी तक मार्ग का निर्माण होना है. जिसके चलते रास्ते को बंद किया गया है.
भक्तों के लिए नि:शुल्क लॉकर व्यवस्था
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने भक्तों की सुविधा के लिए नि:शुल्क लॉकर व्यवस्था शुरू की है. इसके साथ ही यात्रियों के सुविधा के लिए सुलभ शौचालय का भी निर्माण कराया गया है. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए शौचालय और सामान रखने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था भी गई है.
Also Read: बद्रीनाथ मंदिर को लेकर यूपी में छिड़ा सियासी विवाद, केशव मौर्य ने सपा के अंत को लेकर कही ये बात