खतरे में Shreyas Iyer का करियर, नहीं खेलेंगे आईपीएल और डब्ल्यूटीसी फाइनल
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) विदेश में कमर का आपरेशन करायेंगे जिसकी वजह से आईपीएल और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल नहीं खेल सकेंगे।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर विदेश में कमर का आपरेशन करायेंगे जिसकी वजह से आईपीएल और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल नहीं खेल सकेंगे। आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान अय्यर कम से कम पांच महीने तक बाहर रहेंगे। इसके मायने हैं कि भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाला वनडे विश्व कप भी वह नहीं खेल सकेंगे।
जेसन रॉय ने ली श्रेयस अय्यर की जगह
पीठ की चोट के कारण श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल से बाहर हुए हैं। वह अब लंदन में अपनी सर्जरी करवाएंगे। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए जेसन रॉय (Jason Roy) को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। जेसन रॉयने अब तक आईपीएल में कुल 13 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30.00 की औसत और 123.96 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश दौरे पर लगी थी चोट
बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने कहा कि वह विदेश में सर्जरी करायेंगे और कम से कम पांच महीने तक बाहर रहेंगे। डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच लंदन में सात जून से खेला जायेगा। अय्यर (Shreyas Iyer) को दिसंबर में भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे पर चोट लगी थी। अय्यर की गैर मौजूदगी में नीतिश राणा केकेआर के कप्तान (Nitish Rana KKR captain) होंगे।
घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं अय्यर
श्रेयस संतोष अय्यर दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए सभी प्रारूपों में खेला है। अय्यर नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगा चुके हैं और ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अय्यर घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हैं। उन्होंने 2014 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए खेला।
Also Read: South Africa के बल्लेबाज मिलर ने पांड्या की तारीफ़ में कही बड़ी बात