Shreyas Iyer: दमदार प्रदर्शन का मिलने वाला है इनाम, BCCI जल्द देगी गुड न्यूज

Champions Trophy 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वे इससे पहले भी कई मौकों पर टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
अब श्रेयस अय्यर को बड़ी खबर मिलने वाली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI अय्यर को जल्दी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दे सकता है.
आपको बता दें कि बोर्ड ने अय्यर को पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन अब वे लगातार खेल रहे हैं और अच्छा परफॉर्म भी कर रहे हैं.
एक खबर के मुताबिक, अब अय्यर की कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है. हालांकि, अय्यर को किस कैटेगरी का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा, इसको लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है. अय्यर के अलावा बीसीसीआई अक्षर पटेल, केएल राहुल और ऋषभ पंत को भी कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोट कर सकती है.
आपको बता दें कि केएल राहुल अभी ए कैटेगरी में हैं. जबकि अक्षर और पंत बी कैटेगरी में हैं.
BCCI की ‘ए प्लस’ कैटेगरी में हैं सिर्फ 4 खिलाड़ी
BCCI की ‘ए प्लस’ कैटेगरी में सिर्फ चार खिलाड़ी ही शामिल हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस लिस्ट का हिस्सा हैं.
‘ए’ कैटेगरी में पांच खिलाड़ी शामिल हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और शुभमन गिल के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है.
पिछली सात वनडे पारियों में अय्यर का दमदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने पिछली सात पारियों में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं. अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन बनाए थे. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली थी.
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के एक मैच में 78 रनों की पारी खेली थी. यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में 59 रन बनाए थे.
Also Read: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई गिरफ्तार, 7 करोड़ रुपए से जुड़ा है मामला