Shravasti Lok Sabha Seat: सपा ने फिर मसूद को दिया झटका, रामशिरोमणि प्रत्याशी घोषित
Shravasti Lok Sabha Seat: पिछले करीब सात महीने से श्रावस्ती लोकसभा सीट को मथने वाले मसूद आलम खान और उनके हजारों समर्थकों को आज उस समय तगड़ा झटका लगा, जब समाजवादी पार्टी ने पिछले माह बसपा से निष्कासित किए गए मौजूदा सांसद रामशिरोमणि वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी।
बताते चलें कि बहुजन समाज पार्टी से कटरा बाजार विधानसभा सीट तथा 2014 में गोण्डा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख मसूद आलम खान दिसंबर 2020 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
पिछले सात महीने से श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र को मथ रहे थे मसूद आलम खान
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उन्हें कटरा बाजार सीट के बजाय बहराइच जिले की कैसरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की हरी झंडी दी तो वह लाव-लश्कर के साथ कैसरगंज पहुंच गए और पूरे विधानसभा क्षेत्र को मथ डाला। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने मसूद आलम खान को प्रत्याशी घोषित किया और उन्होंने नामांकन भी कर दिया लेकिन पर्चा दाखिला के बाद अखिलेश यादव ने मसूद का टिकट काटकर आनंद यादव को दे दिया।
इस पर मसूद खान के समर्थक भड़क गए और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए लेकिन मसूद खां ने आगे आकर लोगों को शांत रहने तथा पार्टी हाईकमान के फैसले का सम्मान करने की अपील की।
तब जाकर लोग शांत हुए थे। बताते हैं कि अखिलेश यादव ने मसूद आलम खान को लखनऊ बुलाकर भरोसा दिलाया कि सरकार आने पर उचित सम्मान दिया जाएगा। मसूद आलम खां ने 2024 का लोकसभा चुनाव गोण्डा सीट से लड़ने की इच्छा जताई तो अखिलेश यादव ने उन्हें श्रावस्ती सीट से तैयारी करने के लिए कहा और भरोसा दिया कि उनका टिकट पक्का है।
सांसद रामशिरोमणि वर्मा को पिछले माह बीएसपी ने किया था निष्कासित
अखिलेश के इसी भरोसे के बल पर मसूद खान ने पिछले सात महीने से श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र का चप्पा-चप्पा छान मारा और उन्हें जनसमर्थन भी मिला लेकिन ऐन वक्त पर सपा हाईकमान ने फिर मसूद खान के मंसूबे पर पानी फेर दिया और बीएसपी से निष्कासित किए गए श्रावस्ती के मौजूदा सांसद रामशिरोमणि वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया। अखिलेश यादव के इस फैसले से मसूद के समर्थकों में भारी आक्रोश है। इसका अंदाजा सोशल मीडिया साइट्स पर हजारों की संख्या में समर्थकों द्वारा किए गए पोस्ट से लगाया जा सकता है।
बहरहाल, अब लोग मसूद के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। यदि मसूद ने बगावत का झंडा बुलंद किया तो श्रावस्ती के साथ ही देवीपाटन मंडल की चारों लोकसभा सीटों पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
क्या कहते हैं मसूद आलम खान?
समाजवादी पार्टी द्वारा श्रावस्ती लोकसभा सीट पर सांसद रामशिरोमणि वर्मा को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर मसूद आलम खान का कहना है कि मुझे आश्चर्य है। विश्वास ही नहीं हो रहा है। मैंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात के लिए समय मांगा है। समय मिलते ही उनसे मिलकर श्रावस्ती के दलितों, पिछड़ों, अगड़ों, मुसलमानों के साथ ही सर्व समाज की भावनाओं से अवगत करते हुए पुन: अपनी दावेदारी पेश करूंगा और टिकट की मांग करूंगा। मसूद ने कहा कि श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र का जन-जन उन्हें सांसद के रूप में देखना चाहता है। यही वजह है कि जनसंपर्क और चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान लोगों का अपार स्नेह और समर्थन मिला है।
Also Read: CM योगी ने BJP के संकल्प पत्र को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- 80 बनेगा आधार, NDA 400 पार