Shravasti: घूस लेते पकड़ी गईं बीसीपीएम रिज़वाना मुराद, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर सीएचसी में तैनात ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेसिंग मैनेजर (BCPM) रिज़वाना मुराद को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, रिज़वाना मुराद आशा बहुओं और आशा संगिनियों से मासिक कार्य क्षेत्र भत्ता पत्रावली जमा करने के लिए रिश्वत की मांग कर रही थीं। ब्लॉक क्षेत्र में 256 पुरानी और 20 नई भर्ती आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं, जिनकी कुल 276 फाइलें जमा की जा रही थीं।
शुक्रवार को लंच के बाद जैसे ही बीसीपीएम ऑफिस पहुंचीं, एंटी करप्शन टीम ने उन्हें घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने पूछताछ के लिए उन्हें मल्हीपुर थाना ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read: झांसी में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार, महिला समेत 3 लोगों की मौत