‘मानसिक दिवालियापन दिखा रहे हैं’, धर्मेंद्र प्रधान का राहुल गांधी पर बड़ा हमला
Sandesh Wahan Digital Desk: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह विदेश में भारत को बदनाम करते हैं।
ओडिशा के जाजपुर जिले में बुधवार को एक कार्यक्रम से इतर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल गांधी ‘मानसिक दिवालियापन दिखा रहे हैं और भारत के विकास को पचा नहीं पा रहे हैं’।
प्रधान ने दावा किया, ‘राहुल गांधी चीन समर्थक रुख रखते हैं और विदेश में भारत को बदनाम करते हैं।’
केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री प्रधान ने जाजपुर जिले के सिकिंडा क्षेत्र में सुरक्षा बंधन उत्सव में कहा कि केंद्र की ओर से दी जाने वाली धनराशि की कोई कमी नहीं है, लेकिन राज्य में बीजू जनता दल (बीजद) की ‘‘अक्षम और भ्रष्ट’’ सरकार के कारण लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने दावा किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के शासन के 10 वर्षों के दौरान ओडिशा को केंद्र से केवल तीन लाख करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन राज्य को पिछले नौ वर्षों में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से 18 लाख करोड़ रुपये मिले हैं।
प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती कर माताओं-बहनों को बड़ा तोहफा दिया है।