सोनाक्षी सिन्हा की पहली तेलुगू फिल्म ‘जटाधारा’ की शूटिंग जल्द होगी शुरू, इस एक्टर संग आएंगी नजर

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अब दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। शादी के बाद ब्रेक लेने के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों में वापसी कर रही हैं और वह अपनी पहली तेलुगू फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता सुधीर बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म ‘जटाधारा’ से जुड़ी खास जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जटाधारा’ एक एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को पौराणिक मान्यताओं और विज्ञान का रोचक समावेश देखने को मिलेगा। इस फिल्म के मुहूर्त पूजन की रस्म हाल ही में हैदराबाद के एक प्रसिद्ध मंदिर में पूरी हुई। इस दौरान ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माता रवि शंकर सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज मौजूद रहे।

सुधीर बाबू ने जताई खुशी

फिल्म के मुख्य अभिनेता सुधीर बाबू ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “‘जटाधारा’ का हिस्सा बनकर मैं रोमांचित हूं। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आएगी। हमारी पौराणिक मान्यताओं को विज्ञान के साथ जोड़कर इस कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है।”

पहले भी साउथ सिनेमा में कर चुकी हैं काम

हालांकि सोनाक्षी सिन्हा इससे पहले भी साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2014 में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म ‘लिंगा’ में अभिनय किया था, जिसे तेलुगू और हिंदी में भी डब किया गया था।

अन्य प्रोजेक्ट्स में भी हैं व्यस्त

‘जटाधारा’ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा के पास दो और फिल्में हैं। वह अपने पति जहीर इकबाल के साथ फिल्म ‘तू है मेरी किरण’ में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन करण रावल और संजना मल्होत्रा कर रहे हैं। इसके अलावा वह अपने भाई कुश सिन्हा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

फैंस के लिए यह एक रोमांचक खबर है कि सोनाक्षी अब तेलुगू सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘जटाधारा’ को लेकर दर्शकों के बीच अभी से उत्साह देखा जा रहा है।

Also Read: Oscar 2025: प्रियंका चोपड़ा की ‘अनुजा’ अवॉर्ड जीतने से चूकी, होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन ने हिंदी में किया भारतीयों का स्वागत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.