मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर और 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, 13 साल से था फरार
Sandesh Wahak Digital Desk : मऊ जिले में माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के 13 साल से फरार चल रहे एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के 2010 से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के शातिर अपराधी रामदुलारे को 13 साल बाद गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात को मतलपुर मोड़ के पास से रामदुलारे उर्फ दुलारे को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस की उसकी तलाश कर रही थी। मऊ से पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी वर्तमान में जेल में बंद हैं ।
Also Read : ब्लड डोनेशन के बारे में आम नागरिकों को जागरूक करें विशेषज्ञ : सीएम योगी