Shocking ! हिना खान के बाद Jason Chambers को हुआ कैंसर, फैंस को दी ये चेतावनी

Sandesh Wahak Digital Desk: टीवी स्टार हिना खान के बाद अब बिलो डेक डाउन अंडर स्टार जेसन चेम्बर्स ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें स्किन कैंसर हो गया है। जेसन ने अपने शरीर में मेलेनोमा का पता चलने की जानकारी दी, जो त्वचा कैंसर का एक खतरनाक प्रकार है।

फैंस को दी चेतावनी

जेसन ने वीडियो में अपनी गलतियों के बारे में बताते हुए फैंस को सतर्क किया। उन्होंने कहा, “मैं कभी सनस्क्रीन नहीं लगाता था और अपनी नाक पर केवल जिंक लगाता था। मेरी यह आदत अब मुझे भारी पड़ रही है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि मेरी गलतियों से सीखें और अपनी त्वचा का ध्यान रखें। सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है।”

कैंसर की जांच और इलाज

जेसन ने आगे बताया कि उन्होंने हाल ही में बायोप्सी कराई थी, जिसके परिणाम में मेलेनोमा का पता चला। उन्होंने बताया, “अभी मैं ऑस्ट्रेलिया में हूं और बाली में कराई गई मेरी जांच के नतीजे यहां के डॉक्टरों को संतोषजनक नहीं लगे। अब डॉक्टर लिंफ नोड्स की जांच और दूसरे स्टेज में सर्जरी करने की योजना बना रहे हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया में स्किन कैंसर एक गंभीर समस्या है और समय रहते इसका पता लगना ही इसका सबसे बड़ा इलाज है। उन्होंने कहा, “मुझे एक कठिन परीक्षा से गुजरना होगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप सभी अपनी त्वचा का ख्याल रखें और किसी भी तरह की लापरवाही से बचें।”

जेसन चेम्बर्स का करियर

जेसन चेम्बर्स ने साल 2022 में रियलिटी शो Below Deck Down Under के कप्तान के रूप में डेब्यू किया था। यह शो यॉट क्रू मेंबर्स की जिंदगी को लेकर बनाया गया है। हाल ही में जेसन ऑस्ट्रेलियाई रियलिटी शो में कुछ विवादित घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देने के बाद चर्चा में आए थे।

Also Read: Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 की ये कंटेस्टेंट बनी घर की नई टाइम गॉड, 2 हफ्ते के लिए मिली नॉमिनेशन से छूट, फैंस शॉक्ड !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.