Land for Job मामले में लालू यादव को झटका, ED ने जब्त की 6 करोड़ की संपत्ति

Sandesh Wahak Digital Desk : Land for Job मामले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू यादव के परिवार की छह करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है।

सूत्रों ने ईडी की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में कहा कि जांच एजेंसी ने संपत्तियों को जब्त करने के लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी की गई थी। हालांकि माना जा रहा है कि 6 करोड़ ईडी की कार्रवाई में करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। लेकिन ईडी की ओर से की गई कार्रवाई में जब्त संपत्तियों की संख्या और उनकी सटीक कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

गाजियाबाद में भी संपत्ति जब्त

ईडी ने लालू यादव के परिवार की बिहार और गाजियाबाद की संपत्ति अटैच की है। इसके पहले भी पटना के बेली रोड स्थित एक जमीन के अलावा कुछ संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। लालू पर इस तरह के आरोप हैं कि बतौर रेल मंत्री उन्होंने रेलवे में गलत तरीके से नौकरी दी और बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम जमीन हासिल की।

नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस में ईडी के साथ-साथ सीबीआई की ओर से भी जांच की जा रही है। केस में एजेंसी ने लालू परिवार के कई सदस्यों से पूछताछ की है। तेजस्वी यादव के खिलाफ महीने की शुरुआत में दिल्ली के कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। सीबीआई ने 3 जुलाई को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में यह चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट में 12 जुलाई को सुनवाई होनी थी, लेकिन अब अगले महीने 8 अगस्त को सुनवाई होनी है।

Also Read : मणिपुर मुद्दे पर निर्मला सीतारमण का विपक्ष पर बड़ा हमला, बोलीं- उन्हें परवाह नहीं,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.