वो तूफानी गेंदबाज जिससे खौफ खाते थे बल्लेबाज, F16 फाइटर जेट के साथ लगाता था दौड़!

Shoaib Akhtar: क्रिकेट जगत के इतिहास में ऐसे कई गेंदबाज हुए हैं. जिनके गेंदों के आगे बल्लेबाज बेबस नज़र आया करते थे. उन्हीं तूफानी गेंदबाजों में से एक था पाकिस्तान का ये शानदार गेंदबाज. जिनका आज जन्मदिन है.

Shoaib Akhtar

दरअसल, पाकिस्तान की सरजमीं सबसे तेज और घातक गेंदबाजों के लिए जाना जाता है. जब भी तेज गेंदबाजों की बात आती है, तो पाकिस्तान का नाम सबसे पहले लिया जाता है. पाकिस्तान को तेज गेंदबाजों की फैक्ट्री भी कहा जाता है.

ऐसे ही एक खतरनाक तेज गेंदबाज का जन्म 13 अगस्त 1975 को रावलपिंडी में हुआ था. इस गेंदबाज को फाइटर जेट के साथ दौड़ लगाना काफी पसंद था. आज ये गेंदबाज अपना 49वां जन्मदिन बना रहा है. ये गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हैं.

फाइटर जेट के साथ रेस का था शौक

Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं. उनके समय में अच्छे-अच्छे बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी का सामना करने से डरते थे. अख्तर ने अपने करियर में खूब सुर्खियां बटोरीं. शोएब के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. जो अब तक बरकरार है. विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का अख्तर का यह अंदाज निराला ही था. वह बाहें फैलाकर मैदान में उड़ने जैसा जश्न मनाते थे. इसके पीछे एक खास वजह है.

शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें फाइटर जेट्स में काफी दिलचस्पी है. उन्होंने बताया था कि उन्होंने जवानी में अपना शौक पूरा किया था, तब वह F16 फाइटर जेट के साथ भागे थे. मैं तेज दौड़ लगाऊं और ऊपर से फाइटर जेट निकले ये मेरा सपना था. जब फाइटर जेट ऊपर से गुजरा तो मैं हैरान रह गया. इसीलिए मैं हाथ खोलकर ही भागता था. फाइटर जेट्स के बारे में जानने की इच्छा मैरे अंदर हमेशा से ही है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार आंकड़े

Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर ने साल 1997 में टेस्ट और 1998 में पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू किया और कम ही वक्त में बतौर तेज गेंदबाज अपनी पहचान मजबूत कर ली थी. शोएब अख्तर ने अपने इंटरनेशनल करियर के 163 वनडे मैचों में 247 विकेट लिए. जबकि 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट अपने नाम किए.

साथ ही टी20 इंटरनेशनल मैचों में 19 विकेट लिए हैं. साल 2003 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐसी गेंद फेंकी थी, जिसकी गति 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा की थी. जो क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद है. उन्होंने एक या दो बार नहीं, बल्कि अपने करियर में कई बार 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.

शोएब अख्तर से जुड़ी दिलचस्प बातें

Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर काफी गुस्सैल किस्म के इंसान थे. वह विरोधी खिलाड़ियों से ही नहीं बल्कि अपने साथियों से भी भिड़ जाते थे. साल 2011 में उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपने ही साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ से झगड़ा कर लिया था. तब काफी बवाल मचा था. इसके अलावा साल 2006 में ड्रग्स लेने के मामले में उन पर बैन भी लगा था. और चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में वह नांद्रोलोन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. मतलब साफ़ है कि शोएब अख्तर विवाद से चोली दामन का साथ रहा है.

Also Read: Vinesh Phogat: क्या बिना मेडल लिए भारत के लिए रवाना हुईं विनेश? डिसक्वालीफाई होने के बाद सामने आया पहला लुक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.