डिस्को स्टाइल में दिखीं श्लोका अंबानी, ब्लिंगी ड्रेस में लगाया ग्लैमर का तड़का !

Sandesh Wahak Digital Desk: अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता अंबानी हमेशा की तरह एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें पति आकाश अंबानी के साथ मुंबई में एक खास इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां उनका डिस्को-थीम वाला ग्लैमरस लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा था। श्लोका की ब्लिंगी आउटफिट और उनका चार्म फैशन लवर्स को इंस्पायर कर रहा है।

श्लोका अंबानी का ग्लैमरस अवतार

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता अंबानी को हाल ही में एक नाइट आउट के दौरान स्टाइलिश लुक में देखा गया। उन्होंने शॉर्ट स्ट्रेट फिट सीक्वेंस ड्रेस कैरी की, जो पिंक और शिमरी टच में थी। यह ड्रेस उन पर बेहद खूबसूरत लग रही थी और उनकी पर्सनालिटी को और निखार रही थी। इससे पहले ईशा अंबानी को भी कुछ इसी तरह की शिमरी ड्रेस में देखा गया था, जिससे साफ है कि अंबानी बहुएं और बेटियां ट्रेंड सेट करने में माहिर हैं।

श्लोका ने अपने इस लुक को मिनिमल सिल्वर ज्वेलरी, लाइट मेकअप और हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया। वहीं, उनके पति आकाश अंबानी ने ब्लैक आउटफिट के साथ ग्रीन वेलवेट ब्लेजर कैरी किया, जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे थे।

सोशल मीडिया पर छाया श्लोका का लुक

श्लोका अंबानी के इस लुक पर सोशल मीडिया पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “श्लोका का वेस्टर्न फैशन सेंस कमाल का है!” वहीं, दूसरे ने लिखा, “श्लोका और आकाश सबसे स्टाइलिश कपल हैं!” एक फैन ने यहां तक कह दिया कि श्लोका इस लुक में दीपिका पादुकोण जैसी लग रही हैं।

स्कूल से शुरू हुई थी श्लोका-आकाश की लव स्टोरी

श्लोका और आकाश की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की मुलाकात स्कूल में हुई थी और यहीं से इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 2019 में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी। अब दोनों के दो बच्चे हैं – बेटा पृथ्वी अंबानी और बेटी वेदा अंबानी।

बता दे, श्लोका अंबानी का यह नया लुक एक बार फिर साबित करता है कि वह सिर्फ एक बिजनेस फैमिली की बहू ही नहीं, बल्कि फैशन आइकन भी हैं।

Also Read: Mahima Chaudhary: महिमा चौधरी का असली नाम क्या है? इस निर्देशक के कहने पर बदला था नाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.