UP Politics: शिवपाल यादव का गंभीर आरोप, कहा- साजिश रचकर दंगे कराती है बीजेपी
Sandesh Wahak Digital Desk : हरियाणा और मणिपुर हिंसा को लेकर सियासत जोरों पर है। ऐसे में यूपी में राजनीति तेज हो रही है। समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी साजिश रचती है और दंगे करवाती है।
शिवपाल यादव ने सहतवार में संवाददाताओं से बातचीत में दो राज्यों में हुई हिंसा को लेकर भाजपा पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। यादव ने कहा, ‘भाजपा के लोग केवल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। जब भी चुनाव आते हैं, वो षड्यंत्र करके दंगे करवाते हैं।’ आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में दो होमगार्ड कर्मियों समेत छह लोग मारे गए। राज्य सरकार के मुताबिक, अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
लोकसभा चुनाव में सपा करेगी बेहतरीन प्रदर्शन
शिवपाल ने आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के बेहतरीन प्रदर्शन का दावा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा कम से कम पचास सीट (कुल 80 सीटों में से) जीतेगी। पिछला लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था। सपा को जहां पांच सीटों पर जीत हासिल हुई थी वहीं बसपा ने 10 सीटें जीती थीं।
उन्होंने राजग में पिछले दिनों शामिल हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राजभर के ऊपर अब ‘उनका समाज ही भरोसा नहीं कर रहा’। यादव ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर की बात का कोई ठिकाना नहीं है । वह क्या, कब, किसके लिए बोल दें। आपने सुना ही होगा कि विधानसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए उन्होंने क्या क्या कहा था। राजभर की पार्टी ने 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था।
Also Read : Haryana Violence: खट्टर सरकार पर बरसीं मायावती, बोलीं- कानून व्यवस्था…