Shivpal Yadav On Badaun Lok Sabha: सपा सुप्रीमो के लिए राहत की खबर, शकील बदायुनी के शेर के साथ ‘चाचा’ ने संभाला मोर्चा
Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को बदायूं सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. हालाँकि, जब से उनकी उम्मीदवारी का एलान हुआ है. तब से सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं गूंज रही थी. जिसमें कहा जा रहा था कि शिवपाल यादव को पसंदीदा सीट नहीं मिली है. जिसको लेकर वो नाराज़ चल रहे हैं.
हालांकि, अब सब दुरुस्त होता नज़र आ रहा है. दरअसल, अब चाचा शिवपाल यादव ने खुद भतीजे अखिलेश यादव के फैसले को समर्थन देने का मन बना लिया है. इसका एलान उन्होंने बीते गुरुवार को सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए किया है.
चाचा शिवपाल ने लिखा, ‘आज से बदायूं लोकसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क हेतु यात्रा पर हूं. मेरा इस क्षेत्र से दशकों पुराना आत्मीय रिश्ता है. मन में बदायूं से जुड़े ढेरों किस्से और यादें हैं. शकील बदायूनी साहब के शब्दों में. कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है, रोज़ मिलते हैं मगर बात नहीं होती है.’
इस पोस्ट के बाद से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ज़रूर राहत की सांस ली होगी.
Also Read: UP News : सीएम की सभा में शव वाहन से आये लंच पैकेट, मामला सामने से मचा हड़कंप