2024 Lok Sabha Elections : शिवपाल सिंह यादव बदायूं से लड़ेंगे चुनाव, सपा की तीसरी लिस्ट में आया नाम
2024 Lok Sabha Elections : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है, जहां इनमें सबसे बड़ा नाम शिवपाल सिंह यादव का है, जिन्हें बदायूं लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
#BREAKING : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, कैराना से इकरा हसन, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को बनाया उम्मीदवार#SamajwadiParty #AkhileshYadav #LokSabhaElections2024 #UPNews #BJP4UP @samajwadiparty @yadavakhilesh @BJP4UP pic.twitter.com/t8msl7Xjop
— Sandesh Wahak (@sandeshwahakweb) February 20, 2024
इसके पहले समाजवादी पार्टी ने पहली सूची में यहां से धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था, जहां समाजवादी पार्टी की ओर से जारी इस तीसरी सूची में पांच लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जबकि पांच लोकसभा सीटों पर प्रभारियों की घोषणा की गई है।
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी तीसरी सूची में कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंंह ऐरज, हमीरपुर से अजेंद्र सिंंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा अमरोहा और कन्नौज के प्रभारियों के नाम का भी ऐलान किया गया है, इनमें अमरोहा का प्रभारी महबूब अली और राम अवतार सैनी को बनाया गया है। वहीं कन्नौज और आजमगढ़ का प्रभारी धर्मेंद्र यादव को बनाया गया है।
Also Read : UP Ground Breaking Ceremony: 22 जिलों में शुरू होगी डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक, 3350 करोड़ का हुआ निवेश