Shivam Dube IPL Stats: इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज से CSK को बड़ी उम्मीदें, पिछले सीजन में जड़े थे 35 छक्के
Shivam Dube IPL Stats: आने वाली 22 तारीख को इंडियन प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज़ होने जा रहा है. इस सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरूआत आरसीबी के खिलाफ करेगी.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें 22 मार्च को आमने-सामने होंगी. इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी, जो मुकाबले का रूख बदल सकते हैं.
उन्हीं खिलाड़ियों में एक हैं चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज शिवम दुबे. यह ऑलराउंडर अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से मैच का पासा पलट सकता है. खासकर, जिस तरह आसानी से शिवम दुबे बड़े शॉट लगाते हैं, वह विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
पिछले सीजन शिवम दुबे ने जड़े थे रिकॉर्ड 35 गगनचुम्बी छक्के…
आईपीएल 2023 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शिवम दुबे दूसरे नंबर थे. शिवम दुबे ने 35 छक्के लगाए. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 36 छक्के लगाए थे. इसके बाद शुभमन गिल 34 छक्कों के साथ तीसरे नंबर रहे. दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि शिवम दुबे का आईपीएल करियर शानदार रहा है. इस ऑलराउंडर बल्लेबाजी के अलावा अपनी गेंदबाजी से टीम में योगदान दिया.
शिवम दुबे का आईपीएल करियर
अब तक शिवम दुबे आईपीएल के 51 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें बतौर बल्लेबाज 141.79 की स्ट्राइक रेट और 28.36 की एवरेज से 1106 रन बनाए हैं. आईपीएल मैचों में शिवम दुबे के नाम 58 चौके और 73 छक्के दर्ज हैं, यानी इस बल्लेबाज ने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं. साथ ही आईपीएल मैचों में शिवम दुबे ने 6 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया.
जबकि बेस्ट स्कोर 95 रन है. इसके अलावा बतौर गेंदबाज शिवम दुबे ने 9.4 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए हैं. बताते चलें कि शिवम दुबे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ऐसी उनसे CSK को बड़ी उम्मीदें हैं.