‘क्या यही ईमानदारी है…’ संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले अकाली दल के नेता
Sanjay Singh Arrest: दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने आप और सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को देश को बताना चाहिए कि यही ईमानदारी वो दिखाना चाहते थे.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि ‘आप का जन्म ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ से हुआ था. उन्होंने देश में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मजबूत लोकपाल बनाने की बात कही थी. लेकिन लोगों ने सोचा नहीं था कि इतने कम समय में एक पार्टी के इतने बड़े नेता इतने बड़े घोटालों में फंस जाएंगे. पंजाब में भी एक्साइज पॉलिसी की हकीकत देश के सामने आनी चाहिए. केजरीवाल को देश को बताना चाहिए कि क्या यही ईमानदारी है, वह देश को दिखाना चाहते थे.’
#WATCH | On the arrest of AAP MP Sanjay Singh, Shiromani Akali Dal leader Daljit Singh Cheema says, "AAP was born out of 'India Against Corruption'. They had spoken about making a strong Lokpal to end corruption in the country. But people had not thought that in such a short span… pic.twitter.com/UK20N2jPzs
— ANI (@ANI) October 4, 2023
बता दें कि संजय सिंह को उनके आवास के पीछे वाले गेट से निकाला जाएगा. इसके बाद उन्हें दिल्ली में ईडी के हेडक्वार्टर में ले जाया जाएगा. रात भर वह लॉकर में रहेंगे. इसके बाद गुरुवार की सुबह मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में उनकी पेशी होगी. वहां संजय सिंह की कस्टडी की मांग की जाएगी.
Also Read: शराब नीति घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार