“31 दिसंबर को शिंदे सरकार की हो जाएगी विदाई”, Uddhav के दावे से मची सियासी खलबली

Maharashtra Politics : शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को सीएम शिंदे की सरकार की विदाई हो जाएगी. उद्धव ठाकरे का ये बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को निर्देश दिया है कि वह शिवसेना के प्रतिद्वंदी गुटों की तरफ से दाखिल याचिकाओं पर 31 दिसंबर या फिर उससे पहले फैसला करें. इस याचिका में दोनों तरफ से एकदूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने की अपील की गई है.

शिदें सरकार 31 दिसंबर को गिर जाएगी- उद्धव

उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों और विधान परिषद सदस्यों (MLC) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति नार्वेकर को पढ़कर सुनाने के लिए भी कहा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम 31 दिसंबर को अयोग्य सरकार को अलविदा कहेंगे.’ शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया है कि संविधान की 10वीं अनुसूची की पवित्रता बनाए रखी जानी चाहिए.

31 जनवरी तक लें फैसला- SC

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि प्रक्रियात्मक उलझनों के कारण अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर फैसला लेने में देरी नहीं होने देनी चाहिए. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष से अजित पवार गुट के नौ विधायकों को सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के अनुरोध वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की याचिका पर भी कोर्ट ने 31 जनवरी 2024 तक फैसला लेने को कहा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.