Shimla Landslide: अभी भी मलबे से निकल रहे शव, बढ़ रही मृतकों की संख्या

Sandesh Wahak Digital Desk: हिमाचल की राजधानी शिमला के समर हिल इलाके में 14 अगस्त को हुए भारी भूस्खलन के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड द्वारा तेजी से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं एसडीएम शिमला (शहरी) भानु गुप्ता ने बताया कि 12 शव बरामद कर लिए गए हैं, वहीं आगे उन्होंने बताया कि 21 शव हो सकते हैं जिनमें से हमने पिछले दो दिनों में 12 शव बरामद किए हैं।

इसके साथ ही खोज अभियान जारी है, जहाँ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड अभियान में लगे हुए हैं। इसके साथ ही अगर हमें कुछ लोगों के जीवित होने की कोई सकारात्मक खबर मिलती है, तो हम उन्हें ठीक से बचा लेंगे। बता दें हिमाचल प्रदेश में पिछले 72 घंटों से लगातार जारी रही बारिश ने तबाही मचा दी है, जिसके कारण चारों ओर त्राहिमाम मचा हुआ है।

Also Read: ‘मेरे शब्द लिखकर रख लीजिए…’ PM मोदी ने लाल किले से क्यों दोहराई ये बात?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.