NPL: ‘गब्बर’ इज़ बैक… भारत छोड़ अब इस देश से खेलेंगे शिखर धवन! फिर दिखेगा मैदान पर जलवा

Nepal Premier League: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और ‘गब्बर’ नाम से मशहूर शिखर धवन का अभी क्रिकेट छोड़ने का कोई मन नहीं है. यही वजह है कि अगस्त महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद भी उन्हें लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) में खेलते देखा गया.
Nepal Premier League

वहीं, अब नेपाल प्रीमियर लीग (NPL 2024) में भी शिरकत करने वाले हैं. उन्हें NPL 2024 में कर्णाली याक्स के लिए खेलते देखा जाएगा. आपको बता दें कि यह नेपाल प्रीमियर लीग का सबसे पहला संस्करण होगा.

NPL 2024 में कुल आठ टीम भाग लेंगी. टूर्नामेंट 30 नवंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा. लीग में कुल 32 मैच खेले जाएंगे और फॉर्मेट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसा होगा. जहां प्लेऑफ में एक एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और उसके बाद फाइनल मुकाबला होता है.

Nepal Premier League

दरअसल, कर्णाली याक्स की टीम ने प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया. इस वीडियो में शिखर धवन कहते दिख रहे हैं कि, “नमस्ते नेपाल, मैं आ रहा हूं नेपाल प्रीमियर लीग खेलने के लिए. मैं कर्णाली याक्स के लिए खेलूंगा, मैं नेपाल और वहां के लोगों से रूबरू होने के लिए आ रहा हूं. तो तैयार हो जाइए क्रिकेट के नए रोमांच के लिए.”

इस लीग में कई विदेशी स्टार आएंगे नजर?

Nepal Premier League

नेपाल प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में जेम्स नीशम, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद और बेन कटिंग समेत कई अन्य टॉप खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. कर्णाली याक्स की बात करें, तो शिखर धवन के अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद हुसैन तलत, हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात और वेस्टइंडीज के चैडविक वॉल्टन, वे चार विदेशी खिलाड़ी हैं. जो इस टीम के लिए खेलेंगे.

आपको बता दें कि लीग के सभी मैच नेपाल के कीर्तिपुर में स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे.

गौरतलब है कि शिखर धवन अब इंटरनेशनल के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग को भी अलविदा कह चुके हैं. आईपीएल में 6700 से अधिक रन बना चुके धवन अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे. उन्हें आखिरी बार पंजाब किंग्स के लिए खेलते देखा गया था.

Also Read: IND vs SA T-20 Series: तिलक के तूफान में उड़ा अफ्रीकन पेस अटैक, रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने दर्ज की जीत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.