Shikhar Dhawan Ayesha Mukherjee Divorce: शिखर धवन का हुआ तलाक, सिर्फ बेटे से मिलने की इजाजत
Shikhar Dhawan Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक (Shikhar Dhawan Ayesha Mukherjee Divorce) हो गया है. दिल्ली में पटियाला हाउस परिसर में स्थित फेमिली कोर्ट ने शिखर धवन के तलाक की मंजूरी दे दी है. साथ ही, कोर्ट ने माना कि आयशा ने शिखर धवन को अपने इकलौते बेटे जोरावर से वर्षों तक अलग रहने के लिए मजबूर करके मानसिक पीड़ा दी है.
फेमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने तलाक याचिका में 37 वर्षीय शिखर धवन द्वारा पत्नी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप स्वीकार किए. अपने आदेश में कोर्ट ने कहा कि शिखर की पत्नी आयशा ने या तो उक्त आरोपों का विरोध नहीं किया या खुद का बचाव करने में विफल रही.
शिखर धवन ने अपनी तलाक याचिका में कहा था कि उनकी पत्नी ने उन्हें मानसिक क्रूरता का शिकार बनाया था. कोर्ट ने धवन दंपति के बेटे पर स्थायी अधिकार यानी कस्टडी पर कोई भी आदेश पारित करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया में उचित अवधि के लिए अपने बेटे से मिलने और उसके साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करने का अधिकार भी दिया.
कोर्ट ने धवन की पत्नी आयशा को शैक्षणिक कैलेंडर के दौरान स्कूल की छुट्टियों की कम से कम आधी अवधि के लिए बच्चे को धवन और उसके परिवार के सदस्यों के साथ रात भर रहने सहित मुलाकात के उद्देश्य से भारत लाने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता शिखर धवन एक फेमस इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. एक नागरिक और जिम्मेदार पिता के तौर पर भी उनके अधिकार हैं. साथ ही कोर्ट को बच्चे के पिता और परिवार के सान्निध्य के अधिकार का भी ध्यान है.
ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी
दरअसल, शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा था. इसके बाद शिखर ने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. दोनों के बीच बात हुई और फेसबुक पर ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. शिखर उम्र में आयशा से 10 साल छोटे हैं. साल 2009 में दोनों ने सगाई कर ली. इसके बाद साल 2012 में धवन ने आयशा से शादी की थी.
यह शिखर की पहली शादी थी, लेकिन आयशा की दूसरी शादी थी. आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से हुई थी, जो टूट गई. आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां रेया (21) और आलिया (17) हैं. शिखर से आयशा का एक बेटा जोरावर है.
Also Read: ENG vs NZ: इंग्लैंड को लगा पांचवां झटका, कप्तान लौटे पवेलियन