गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना मौजूद, सुरक्षा में लगे गरुण कमांडो

Sandesh Wahak Digital Desk : हिंसा के बाद बांग्लादेश छोड़कर आईं पूर्व PM शेख हसीना ने दिल्ली के करीब गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर रात में रुकीं। वो मंगलवार सुबह तक भी भारतीय वायुसेना के सेफ हाउस में मौजूद हैं। उनकी सुरक्षा में गरुण कमांडो लगे हैं।

सोमवार देर रात खबरें आईं कि शेख हसीना रात एक बजे के आसपास अज्ञात स्थान के लिए निकल सकती हैं। इसके बाद ये खबरें आईं कि उन्हें यहां तक लेकर आए बांग्लादेश वायुसेना के विमान C 130 सुपर हरक्यूलिस को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर तब तक पार्क किया जाएगा, जब तक शेख हसीना की आगे की यात्रा की मंजूरी नहीं मिल जाती।

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह यूपी पुलिस के अधिकारी हिंडन एयरबेस पहुंचे। साथ में 2 VVIP गाड़ियां भी एयरबेस के अंदर गईं। एयरबेस पर कई VVIP गाड़ियों का मूवमेंट बढ़ा है। काले रंग की कई गाड़ियां सुबह एयरबेस के मुख्य गेट से अंदर की तरफ जाती देखी गई।

मुलाकात कर सकती हैं हसीना की बेटी 

सूचना यह भी है कि शेख हसीना की बेटी दोपहर ढाई बजे के आसपास उनसे मुलाकात करने के लिए हिंडन एयरबेस पहुंच सकती हैं। उनकी बेटी इस वक्त दिल्ली में मौजूद बताई गई हैं।

NSA अजीत डोभाल हिंडन एयरबेस से दिल्ली रवाना हो गए हैं। अब वे दिल्ली पहुंचकर PM मोदी को अपडेट कर सकते हैं। भारतीय वायु सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां शेख हसीना को एयरबेस पर सुरक्षा प्रदान कर रही हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सकता है।

 

Also Read : अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर CM योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.