‘शीशमहल वाला AAP-दा-ए-आजम…’, बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ जारी किया पोस्टर
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां बढ़ने लगी है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। ऐसे में शनिवार को दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। इतना ही नहीं बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के नाम एक पोस्ट भी जारी किया है।
पोस्ट में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को शीशमहल वाला आपदा-ए-आजम बताया है। इसके साथ ही बीजेपी ने एक वीडियो बी जारी किया है। जिसमें अरविंद केजरीवाल को महाठग बताया गया है। तो वहीं पहले चुनाव की घोषणा होने के साथ ही बीजेपी लगातार अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यहां पांच फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Also Read: UP Weather: उत्तर प्रदेश में शीतलहर जारी, लखनऊ समेत कई जिलों में कोहरे और बारिश का अलर्ट