वीरता के लिए सम्मानित किए गए शशिकान्त चतुर्वेदी

Barabanki News: राजधानी लखनऊ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किये गये भव्य समारोह में वीरता के लिये राष्ट्रपति के पुलिस पदक से अलंकृत अधिकारियों को भूपेन्द्र कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज के.रि.पु.बल लखनऊ द्वारा सम्मानित किया गया।

इस समारोह में बाराबंकी जनपद के शशिकान्त चतुर्वेदी द्वितीय कमान अधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्तर को उनके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर अंचल में तैनाती के दौरान 6 सितम्बर 2004 को नक्सलियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में अदम्य साहस सूझ बूझ कुशल नेतृत्व रणकौशल तथा वीरता का अनुकरणीय उदाहरण का प्रदर्शन करने पर 26 जनवरी 2006 को वीरता के लिये राष्ट्रपति के पुलिस पदक से अलंकृत किये जाने के परिप्रेक्ष्य में सम्मानित किया गया।

उक्त पदक वीरता के लिये पुलिस बल को दिया जाने वाला सर्वोच्च पदक है। 6 सितम्बर 2004 को छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर अंचल के कांकेर जिले में तैनाती के दौरान पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व करते समय नक्सलियों द्वारा घात लगाकर पुलिस टुकड़ी के ऊपर भीषण हमला किया गया।

शशि कान्त चतुर्वेदी ने उस समय विलक्षण सूझ बूझ अद्वितीय पराक्रम एवं कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुये न केवल नक्सलियों का हमला विफल क्रिया अपितु कई नक्सलियों को मार भी गिराया। स्वयं साथ में गोली लगने से बुरी तरह घायल होने के बावजूद नक्सलियों को भागने पर विवश कर दिया।

इस प्रकार अपनी बहादुरी एवं सूझ बूझ से न केवल अपनी बल्कि अपने साथी जवानों के बहुमूल्य जीवन की रक्षा की। वीरता के सर्वोच्च पुलिस पदक से अलंकृत होने के सम्मान स्वरूप समारोह में उनकी वीरता का उल्लेख करते हुये भूपेन्द्र कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा शशि कान्त चतुर्वेदी को शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

Also Read: ‘अखिलेश यादव के 3 यार, आज़म, अतीक और मुख्तार’, केशव प्रसाद मौर्य का सपा प्रमुख पर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.