Shashi Tharoor’s PA Arrested: सोने की तस्करी के आरोप में पकड़े गए शशि थरूर के PA, कांग्रेस सांसद बोले- एक्शन हो

Shashi Tharoor On Personal Assistant Shiv Kumar: कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से मौजूदा सांसद शशि थरूर के पर्सनल असिस्टेंट को कस्टम विभाग ने तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. आपको बतादें कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर ये कार्रवाई की गई है.

दरअसल, शशि थरूर के पर्सनल असिस्टेंट (PA) शिव कुमार अपने किसी परिचित से सोने का हैंडओवर ले रहे थे. जोकि विदेश दौरे से लौटा था. बताया जा रहा कि उस शख्स ने विदेश से लाए गए गोल्ड शिव कुमार को सौंपे थे. इसी दौरान कस्टम विभाग ने कार्रवाई की तो उन्हें पहले हिरासत में लिया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Shashi Tharoor's PA Arrested

दोनों शख्स के पास से कस्टम अधिकारियों ने करीब 500 ग्राम सोना बरामद किया है. हालांकि, इस मामले में शशि थरूर की सफाई भी आ गई है. उन्होंने बताया है कि स्मलिंग में पकड़ाने वाला शख्स फिलहाल, उनके यहां काम नहीं करता है.

ख़बरों के मुताबिक, दिल्ली कस्टम विभाग ने 29 मई को शक होने पर दो लोगों की दिल्ली एयरपोर्ट पर तलाशी ली. तलाशी के दौरान दोनों के पास से करीब 500 ग्राम सोना मिला. पकड़े गए शख्स में से एक की पहचान शिव कुमार के तौर पर हुई. शिव कुमार ने दावा किया है कि वह कांग्रेस नेता शशि थरूर का PA है. कस्टम अधिकारी आरोपी से आगे की पूछताछ कर रहे हैं.

‘पार्ट टाइम काम करता था आरोपी’

Shashi Tharoor's PA Arrested

इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सफाई जारी की है. शशि थरूर ने कहा है कि वह चुनाव प्रचार के लिए धर्मशाला में हैं. इस दौरान उन्हें उनके स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी घटना के बारे में सुनकर झटका लगा है. पकड़ा गया शख्स उनके पास एयरपोर्ट सुविधा सहायक के तौर पर पार्ट टाइम काम करता था.

Shashi Tharoor's PA Arrested

शशि थरूर ने कहा कि वह 72 साल का सेवानिवृत्त व्यक्ति है, जो लगातार डायलिसिस करवाता है. आरोपी को अनुकंपा पर अंशकालिक आधार पर रखा गया था. मैं किसी भी गलत काम का समर्थन नहीं करता हूं. मैं मामले की जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों के प्रयासों का पूरा समर्थन करता हूं. कानून को अपना काम करना चाहिए.

Also Read: Monsoon Update : गर्मी से जल्द मिलेगी राहत! जानें यूपी में कब आयेगा मानसून

Get real time updates directly on you device, subscribe now.