‘ऐसा लगता है कि सारे प्रयास 2014 के बाद से ही शुरू हुए…’, शशि थरूर का मोदी सरकार पर जोरदार हमला

Sandesh Wahak Digital Desk: संसद में चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता को याद करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू के प्रयासों की तारीफ की. इससे पहले बुधवार को लोकसभा में पारित महिला आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि इसरो में 20 प्रतिशत महिलाएं हैं और उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आरक्षण की आवश्यकता नहीं है.

दरअसल, शशि थरूर ने कहा कि सच्चाई यह है कि हमारी अंतरिक्ष सफलता राष्ट्रीय शासन में निरंतरता का परिणाम है और आज जो हासिल किया गया है वह कई पिछली उपलब्धियों परिणाम है. यह सही शासन विकल्प चुनने के लगातार वर्षों की उपलब्धि है. लेकिन, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से इस उपलब्धि का बखान करते हैं, उससे ऐसा लगता है कि सारे प्रयास 2014 के बाद से ही शुरू हुए हैं.

इतना ही नहीं, शशि थरूर ने पीएम नरेंद्र मोदी मोदी पर ध्रुवीकरण की राजनीती करने का भी आरोप लगाया.

 

Also Read: UP Politics: पीएम मोदी ने की सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क की तारीफ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.