Share Market Update : बाजार में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी मजबूती
Share Market Update : वैश्विक बाजार में मजबूती के बाद भारतीय इक्विटी सूचकांक मंगलवार को मामूली रूप से बढ़त के साथ खुले, जहां इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, वित्तीय और ऑटो शेयरों में मजबूती दिखी। वहीं प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10:05 बजे 304 अंकों की तेजी के साथ 74,975 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 102 अंकों की बढ़त के साथ 22,745 पर कारोबार करते देखे गए।
बता दें सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व लाभ में रहे जबकि भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एसबीआई की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।
JNK इंडिया की शेयर बाजार में अच्छी एंट्री हुई है, जहां इसका शेयर NSE पर 49.63% प्रीमियम के साथ 621 रुपए पर लिस्ट हुआ।
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
आज कई कंपनियां अपने वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी करेंगी, जहां इनमें अडाणी एनर्जी सॉल्यूशन, अडाणी टोटल गैस, हैवेल्स, एक्साइड, सेंट्रल बैंक ऑ इंडिया और IOC समेत कई अन्य कंपनियां शामिल हैं।
इसके पहले कल यानी 29 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी, जहां सेंसेक्स 941 अंक की तेजी के साथ 74,671 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही निफ्टी में भी 223 अंक की बढ़त रही, यह 22,643 के स्तर पर बंद हुआ था।
Also Read : Patanjali Ayurved: बाबा रामदेव को लगा बड़ा झटका, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन