Share Market Update : सेंसेक्स में 1,100 और निफ्टी में 384 अंकों की गिरावट, ऑटो और बैंकिंग तेजी से टूटे
Share Market Update : शेयर बाजार ने आज यानी 17 जनवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, जहां सेंसेक्स करीब 1100 अंक गिरकर 72,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी करीब 300 अंक की गिरावट है, यह 21,700 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
वहीं आज के कारोबार में ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट है, तिमाही नतीजों के बाद HDFC बैंक के शेयर में 6% से ज्यादा टूटे हैं। ICICI बैंक भी 2% से ज्यादा नीचे हैं, जहां टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी में 1% से ज्यादा की गिरावट है।
बता दें बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली का असर पूरे बाजार पर पड़ा है, इससे निफ्टी बैंक 2.5% से ज्यादा गिर गया, इसके साथ ही बाजारों में तेज रैली के बाद लोग कुछ प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं। मिड और स्मॉल कैप ओवरवैल्यूड हो गए हैं। बता दें कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार को नीचे खींचा है, जहां डाओ जोंस में मंगलवार को 0.62% की गिरावट रही।
Also Read : इन बैंकों के लोन हुए महंगे, जानिए अब क्या है नई दरें