Share Market Update : बाजार हुआ क्रैश, आधे घंटे में निवेशकों के 4.36 लाख करोड़ डूबे

Share Market Update : लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अस्थिरता और महंगाई के आंकड़ों के आने से पहले शेयर बाजार सोमवार को सुबह आधे घंटे के अंदर क्रैश हो गया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स में 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली, वहीं निफ्टी भी 22000 अंकों के नीचे आ गया।

टाटा मोटर्स के अलावा टाटा स्टील, मारुति, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, जहां इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार के 17 करोड़ से ज्यादा निवेशकों के आधे घंटे में 4.36 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से-

दिखी जोरदार गिरावट | Share Market Update

सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है, जहां मात्र आधे घंटे में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 713.78 अंकों की गिरावट के साथ 71,950.69 अंकों के लोअर लेवल पर पहुंच गया।

वहीं वैसे सुबह 10 बजे में सेंसेक्स 690 अंकों की गिरावट के साथ 72,000 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 182.20 अंकों की गिरावट के साथ 21,873 अंकों पर कारोबार कर रहा है जबकि कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 21,828.40 अंकों के लोअर लेवल पर पहुंच गया था।

Also Read : Onion Price : बफर स्टॉक के लिए पांच लाख टन प्याज खरीदना शुरू, कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने शुरू की कवायद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.