Share Market Update : निवेशकों के आज 13 लाख करोड़ डूबे, मिड-स्मॉल कैप में हुआ ब्लडबाथ
Share Market Update : शेयर बाजार (Share Market) में पिछले कुछ दिनों से चली आ भारी बिकवाली आज सुनामी में बदल गई है। वहीं लॉर्ज कैप के साथ मिड और स्मॉल कैप में भारी बिकवाली ने निवेशकों के आंखों में आंसू ला दिए, जहां बाजार में बिकवाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज एक दिन में निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आपको बता दें कि आज के दिन बीएसई सेंसेक्स 906.07 अंकों की भारी गिरावट के साथ 72,761.89 अंक पर बंद हुआ। आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तृत से –
यह हैं शेयर बाजार के ताजा हालचाल | Share Market Update
बता दें एनएसई निफ्टी 338.00 अंकों की गिरावट के साथ 21,997.70 पर बंद हुआ, वहीं सबसे अधिक गिरावट आज मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में देखने को मिली। इसके साथ ही निफ्टी मिड कैप 2,115.45 अंक टूटकर 45,971.40 अंक पर बंद हुआ, इसके साथ ही स्मॉल कैप 797.05 अंक लुढ़ककर 14,295.05 पर बंद हुआ।
ऐसा है लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
आपको बता दें बाजार (Share Market) में भारी बिकवाली आने से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप में करीब 13 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। दूसरी ओर 12 मार्च को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3,85,64,425.51 करोड़ रुपये था।
इसके साथ ही 13 मार्च को बाजार बंद होने पर यह घटकर 3,72,11,717.47 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह निवेशकों को आज 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। इसके साथ ही बाजार में आगे भी गिरावट जा रह सकती है, इसलिए निवेशकों को अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं आम चुनाव तक बाजार में भारी उथल-पुथल रहने की आशंका है।
Also Read : IRCTC New Rule for Refund : अब 1 घंटे में आ जाएगा आपका रिफंड, टिकट कैसिंलेशन प्रक्रिया को किया जा रहा है तेज