Share Market News in Hindi : 2 दिन के दौरान निवेशकों ने गंवाए हजारों करोड़ रुपये

Share Market News in Hindi : इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध का 13वां दिन है. दोनों से ओर लगातार रॉकेट समेत अन्य हथियारों से हमले किए जा रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, इजराइल ने एक बार फिर वायु सेना की मदद से गाजा पट्टी पर हमला बोला है.

इसके बाद धुएं के गुबारे 20 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर देखे जा रहे हैं. इस युद्ध का असर अप्रत्यक्ष रूप से भारत पर पड़ने लगा है. पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार लगातार गिर रहा है.

लगातार दूसरे दिन Share Market में गिरावट

मिली जानकारी के अनुसार, इजराइल और हमास के बीच जारी जंग से वैश्विक स्तर पर अफरातफरी का माहौल है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजराइल दौरे और अपना युद्धपोत जंग में भेजने के बाद ईरान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उसका कहना है कि इजराइल ने जल्द गाजा पट्टी पर हमले नहीं रोके तो अंजाम बुरा होगा.

इसके बाद बृहस्पतिवार को भारतीय शेयर बाजार में बेहद उथलपुथल देखी गई. बाजार खुलते ही हाहाकार मच गया. कुछ ही देर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक टूट गया. बताया जा रहा है कि इस टूट की वजह इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध है, क्योंकि इससे निवेशक भी चिंतित हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था, जबकि बृहस्पतिवार को चौथे दिन लोगों को उम्मीद थी कि इसमें बढ़ोतरी होगी. हुआ उलटा, शेयर बाजार गिरावट के साथ ओपन हुआ और कुछ ही पलों में धराशायी हो गया.

बृहस्पतिवार सुबह बीएसई का सेंसेक्स सुबह सवा 9 बजे गिरावट के साथ 65,484,61 के स्तर पर खुला था और सिर्फ 10 मिनट से भी कम समय में कारोबार तेजी से गिर गया. वहीं, पौने 10 बजे के आसपास 500 अंक गिरकर 65,358.82 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बुरी तरह टूटकर कारोबार कर रहा है. सुबह के साढ़े नौ बजे के आस-पास सेंसेक्स जहां 500 से ज्यादा अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.