मुनाफावसूली के चलते गिरकर बंद हुआ Share Market, IT – FMCG Stocks में रही बिकवाली

Share Market News : मुनाफावसूली के चलते गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 144 अंकों की गिरावट के साथ 64,832 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 48 अंकों की गिरावट के साथ 19,395 अंकों पर बंद हुआ है.

आज के ट्रेड में ऑटो, बैंकिंग, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी, कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

आज मिड कैप स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है जूकि स्मॉल कैप स्टॉक्स में बिकावली रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 स्टॉक्स तेजी के साथ और 17 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 21 शेयर तेजी के साथ और 29 गिरकर बंद हुए.

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 64,824.99 65,046.56 64,768.76 -0.23%
BSE SmallCap 38,234.48 38,487.14 38,232.69 -0.27%
India VIX 10.98 11.25 10.37 -0.50%
NIFTY Midcap 100 40,537.65 40,680.90 40,454.60 0.22%
NIFTY Smallcap 100 13,303.15 13,398.90 13,292.00 -0.24%
NIfty smallcap 50 6,196.45 6,220.60 6,187.15 0.16%
Nifty 100 19,413.80 19,494.45 19,398.60 -0.29%
Nifty 200 10,435.80 10,474.05 10,428.50 -0.21%
Nifty 50 19,395.30 19,463.90 19,378.35 -0.25%

 

शेयर बाजार में बिकवाली के चलते गिरावट रही जिसके बाद  बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाईजेशन 319.74 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले ट्रेडिंग सत्र में 320.45 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 71,000 करोड़ रुपये की कमी आई है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.