Shahjahanpur: मामूली विवाद के बाद शख्स की गोली मारकर हत्या, चार अन्य घायल

Shahjahanpur Crime News: शाहजहांपुर जिले में नाली को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में चार लोगों के घायल होने की सूचना है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया कि बंडा थाना अंतर्गत बाबूपुर गांव के निवासी मुकेश शुक्ला और बागेश नाथ दीक्षित का दो महीने पहले नाली का पानी निकालने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाने लेकर आई और उनके बीच सुलह करवाया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह बागेश नाथ जब अपनी नाली साफ कर रहे थे तो किसी बात को लेकर मुकेश के साथ उनकी फिर से कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों की ओर से लड़ाई में उनके परिजन भी शामिल हो गए। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाए। बाद में मुकेश शुक्ला ने गोलियां चलाईं, जिसमें बागेश नाथ दीक्षित (45) की गोली लगने से मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में दीक्षित के चार परिजन भी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीणा ने बताया की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद से मुकेश शुक्ला की ओर से लड़ाई में शामिल लोग गांव से फरार हो गए हैं।

Also Read: Bahraich News: तालाब में डूबी चार नाबालिग, परिवार में मचा कोहराम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.