Shahjahanpur Accident: यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे चार छात्रों की हादसे में मौत, परिवार में छाया मातम

Shahjahanpur Accident: शाहजहांपुर जिले में मंगलवार सुबह एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार दो छात्राओं समेत चार विद्यार्थियों की मौत हो गयी। अन्य छह गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई।

उन्होंने बताया कि थाना कांट क्षेत्र के बरेंड़ा गांव के रहने वाले 10 छात्र-छात्राएं कार (इको) में सवार होकर आज सुबह जैतीपुर स्थित स्कूल में 10वीं के गणित विषय की परीक्षा देने जा रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि जलालाबाद-शाहजहांपुर मार्ग पर जारवान गांव के पास कार का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर खाई में पलट गयी।

संजय कुमार ने बताया कि अनुरूप कुशवाहा (15), अनुराग श्रीवास्तव (14), प्रतिष्ठा मिश्रा (15) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोहनी मौर्य (16) को मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की जांच कराई जा रही है।

जबकि छात्रा ज्योति, अवनीश, विपिन, मोहन गुप्ता, रविकांत और ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी होते ही बच्चों के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। बच्चों के शवों को देखकर परिजन बेसुध हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राएं श्री द्वारिका प्रसाद महर्षि उत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। उनका यूपी बोर्ड परीक्षा का सेंटर जैतीपुर के लटूरी लाल इंटर कॉलेज में गया था। मंगलवार को दसवीं कक्षा के 10 परीक्षार्थी वैन में सवार होकर परीक्षा देने के लिए रवाना हुए थे।

Also Read: हमीरपुर में हैवानियत : दर्द से कराहती रही नाबालिग, दरिंदों ने पूरी रात…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.