Shahjahanpur : महिला-बच्चों सहित 14 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना प्राप्त हुई है। इस हादसे में महिला-बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
आपको बता दें कि थाना तिलहर थाना क्षेत्र के Shahjahanpur बिरसिंगपुर गांव के पास ये हादसा हुआ। हादसे के वक्त मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर गर्रा नदी में समा गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समूचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में महिला-बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन के आसपास लोग घायल हो गए हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि अजमतपुर गांव में भागवतकथा ट्रैक्टर-टॉली पर निकाली गई थी। हादसे के वक्त करीब 42 लोग ट्रैक्टर-टॉली पर सवार थे।
सूचना मिलने तक का अपडेट…
यह भी पढ़ें :- Mukhtar Ansari और Afzal Ansari के खिलाफ 15 साल पुराने मामले में टला फैसला