सेवा, सुरक्षा, सुशासन: फखरपुर में 3 दिवसीय मेला, सरकारी योजनाओं पर फोकस

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के तहत 25, 26 और 27 मार्च को विधानसभा कैसरगंज के अंतर्गत फखरपुर ब्लॉक में भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा।

इस मेले में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। एक ही पंडाल के नीचे सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी योजनाओं का बखान करेंगे, जिससे आमजन को सरकारी लाभों के प्रति जागरूक किया जा सके।

तत्काल योजनाओं का लाभ मिलेगा 

मेले में आने वाले किसानों और फरियादियों को पात्रता के आधार पर तत्काल योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग विभागों के स्टाल व्यवस्थित रूप से संचालित किए जाएंगे, जहां संबंधित अधिकारी और कर्मचारी लाभार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर एडीएम गौरव रंजन ने कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस संबंध में तहसील कैसरगंज सभागार में हुई बैठक में कैसरगंज क्षेत्र के तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Also Read: रामजी लाल सुमन के विवादित बयान पर सियासी संग्राम, अखिलेश यादव ने भाजपा को दी चेतावनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.