Sequel To The Film ‘Vaastav’: संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म ‘वास्तव’ का बनेगा सीक्वल, ‘रघु’ बनकर फिर पर्दे पर लौटेंगे संजू बाबा!
Sequel To The Film ‘Vaastav’: संजय दत्त के सिनेमाई करियर में मील का पत्थर साबित हुई फिल्म ‘वास्तव’ का सीक्वल बनने की खबर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है। 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि संजय दत्त को उनकी पहली फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर ट्रॉफी भी दिलाई। इस फिल्म ने संजू बाबा को फ्लॉप फिल्मों के दौर से निकालकर उन्हें सुपरस्टार के मुकाम पर पहुंचा दिया।
अब निर्देशक महेश मांजरेकर ‘वास्तव 2’ लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश को फिल्म का एक जबरदस्त आइडिया मिला है, जिसे उन्होंने संजय के साथ साझा किया। संजय को यह विचार इतना पसंद आया कि उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी।
‘रघु’ के किरदार में फिर जान डालेंगे संजय
संजय दत्त एक बार फिर ‘रघु’ बनकर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म को लेकर संजू बाबा बेहद उत्साहित हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है। सुभाष काले इस फिल्म के निर्माता हैं।
भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी गैंगस्टर फिल्म होगी ‘वास्तव 2’
यह फिल्म दो नायकों की कहानी पर आधारित होगी। संजय दत्त के साथ फिल्म में युवा पीढ़ी के एक अभिनेता को भी कास्ट किया जाएगा। महेश मांजरेकर और उनकी टीम जल्द ही स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देकर कास्टिंग का काम शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि ‘वास्तव 2’ भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी गैंगस्टर फिल्मों में से एक होगी।
संजय के दिल के करीब है ‘वास्तव’
संजय दत्त के लिए ‘वास्तव’ महज एक फिल्म नहीं, बल्कि उनके करियर और अभिनय जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उनका कहना है कि इसी फिल्म ने उन्हें सिखाया कि अभिनय का असली मतलब क्या होता है। ‘वास्तव 2’ के जरिए संजू बाबा अपने फैंस को एक बार फिर यादगार सफर पर ले जाने के लिए तैयार हैं।