सेंसेक्स फिर से चढ़ा, निफ्टी में भी उछाल
Sandesh Wahak Digital Desk : आज बाजार में तेजी देखने को मिली है, जहाँ मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़कर 63150 के पार कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी में 80 से ज्यादा अंकों की मजबूती है, यह 18750 के करीब ट्रेड कर रहा है।
आज के कारोबार में आईटी इंडेक्स फ्लैट दिख रहा है। बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी सहित अन्य इंडेक्स मजबूत हुए हैं। वहीं सेंसेक्स में 30 शेयरों में से 26 में तेजी और केवल 4 में गिरावट है, गिरावट वाले शेयरों में TCS, विप्रो, पावर ग्रिड और भारती एयरटेल है।
वहीं बढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, SBI, ITC और ICICI बैंक जैसे शेयर है। दूसरी ओर अमेरिकी बाजार गुरूवार को मजबूत होकर बंद हुए, जहाँ डाउ जोन्स में 429 अंकों की बढ़त रही और यह 34,408.06 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में भी 53 अंकों की तेजी रही और यह 4425.84 के लेवल पर बंद हुआ।
Also Read: भारतीय प्रतिभाओं के लिए संभावनाओं के द्वार खोलेगी 5जी टेक्नोलॉजी : रिपोर्ट