सेंसेक्स-निफ्टी ने की शानदार वापसी, 3 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी

Stock Market News : ग्लोबल मार्केट में तेजी और निचले स्तरों पर मूल्य-खरीदारी के बाद लगातार तीन दिनों की भारी गिरावट के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को तेजी से वापसी की। दोनों इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 79,468.01 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,046.13 अंक या 1.33 प्रतिशत उछलकर 79,639.20 पर पहुंच गया।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 304.95 अंक या 1.27 प्रतिशत उछलकर 24,297.50 पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में यह 345.15 अंक या 1.43 प्रतिशत बढ़कर 24,337.70 पर पहुंच गया।

bull

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, JSW स्टील, टाटा स्टील और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, मारुति, महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, L&T, बजाज फाइनैंस, ITC, HDFC बैंक, सन फार्मा, SBI, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, TCS, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, HCL टेक, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व, NTPC, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 5 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, टाइटन, टेक महिंद्रा, HUL और भारती एयरटेल सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे।

एशियाई बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए, जहां सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग काफी ऊंचे स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी तेजी रही। मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.12 प्रतिशत उछलकर 77.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.