सेंसेक्स 320 अंकों की बढ़त के साथ बंद, जानें कैसा रहा आज बाजार का हाल
Sandesh Wahak Digital Desk: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। जहाँ सेंसेक्स 320 अंक की तेजी के साथ 65,828 के स्तर पर बंद हुआ, इसके साथ ही निफ्टी में 114 अंक की तेजी रही। यह 19,638 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में बढ़त और 10 में गिरावट रही।
IT छोड़ ऑटो, बैंक, इंफ्रा, एनर्जी, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक सहित सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही। वहीं प्लाजा वायर्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज ओपन हो गया है। जहाँ रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 29 सितंबर यानी आज से 5 अक्टूबर तक अप्लाय कर सकते हैं। 13 अक्टूबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
बता दें कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹51-₹54 तय किया है, जहाँ रिटेल निवेशकों मिनिमम एक लॉट यानी 277 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। वहीं यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹54 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,958 इन्वेस्ट करने होंगे। इसके पहले कल यानी गुरुवार (28 सितंबर) को गिरावट देखने को मिली थी, वहीं सेंसेक्स 610 अंक गिरकर 65,508 के स्तर पर बंद हुआ था।
Also Read: बदल सकती है ₹2000 नोट को बदलने की डेडलाइन, यह तारीख हो सकती है नई मियाद