हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में चढ़ा सेंसेक्स, बाजार उछाल पर
Sandesh Wahak Digital Desk: आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में बेहतर तेजी देखने को मिली है, जहाँ सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 62,846 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी में भी 99 अंकों की तेजी रही, वहीं यह 18,598 के स्तर पर बंद हुआ।
इसके साथ ही सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली है, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर में 3.37% की तेजी रही। वहीं शेयर बाजार में जारी तेजी चलते भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर दुनिया का ‘पांचवां सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट’ बन गया है।
इसके साथ ही जनवरी में फ्रांस ने भारत को पीछे छोड़ते हुए ये पोजीशन हासिल कर ली थी, वहीं बीते दिनों अडाणी ग्रुप का मार्केट कैप बढ़ी है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी भी भारतीय बाजार में बढ़ी है और उन्होंने भी बाजार में अपनी खरीदारी तेज की है।
Also Read: नौकरी के साथ कर रहे हैं घर खरीदने की प्लानिंग, ऐसे करें प्लान