सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, मजह 15 मिनट में निवेशकों ने कमाए इतने करोड़

Share Market News : भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में बंपर तेजी के ओपन हुआ है। बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स और निफ्टी अपने अब तक के उच्चस्तर पर खुले हैं।

खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 1,049.31 या 1.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68,530.50 अंक और निफ्टी 316.70 अंक या 1.56 प्रतिशत के उछाल के साथ 20,584.60 अंक पर खुला है।

बता दें, बाजार में तेजी की वजह कल आए चुनाव नतीजों को माना जा रहा है।

आज के कारोबारी सत्र में लार्ज कैप में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 इंडेक्स 1.48 प्रतिशत तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

वहीं, स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में करीब 1-1 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टर के हिसाब से बात करें तो फिन सर्विस, सरकारी बैंक, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा के साथ करीब-करीब सभी बड़े इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.