‘मैने उसे मार डाला…’, गोमतीनगर थाने पहुंचे युवक का सनसनीखेज खुलासा, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में उस वक्त सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए। जब एक युवक ने पुलिस के सामने खुद को सरेंडर करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया। युवक ने कहा कि उसने निधि नाम की युवकी की हत्या कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम अमन है। जो गोमती नगर थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने युवती निधि की हत्या कर दी। इस पर आनन-फानन में गोमती नगर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी और थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए।
आरोपी युवक अमन ने पुलिस को जिस जगह पर लड़की की लाश होने की जानकारी दी, वहां पहुंचने पर पुलिस को कोई शव नहीं मिला। हालांकि, रेलवे ट्रैक के पास जंगल में एक दुपट्टा जरूर बरामद किया गया। जिसे आरोपी ने हत्या के समय इस्तेमाल करने का दावा किया है। पुलिस ने दुपट्टे को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपी युवक अमन को तुरंत हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जब तक लड़की का पता नहीं चलता, तब तक तलाश जारी रहेगी। वहीं, एसीपी गोमती नगर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच को तेज कर दिया है।
Also Read: Lucknow News: कठौता झील में मिला युवती का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस